Friday, 13 December 2013

दामाद को तेजाब पिलाकर हत्या की कोशिश

एनबीटी न्यूज, मथुरा थाना गोविन्द नगर स्थित राधेश्याम कॉलोनी में शुक्रवार को पति-पत्नी के विवाद में दामाद को कथित रूप से तेजाब पिलाकर हत्या की कोशिश की गई। युवक को आगरा रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राधेश्याम कॉलोनी में रहने वाले संजू का अपनी पत्नी से काफी समय से झगड़ा चला आ रहा था। आरोप है कि शुक्रवार को पत्नी का भाई रफीक अपने 5 साथियों के साथ बातचीत के बहाने संजू को घर से बुला लाया और उसे जबरन तेजाब पिला दिया। इससे संजू की हालत बिगड़ गई।

आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Original NEWS Source:- http://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/mathura/agra/tried-to-murder-in-law-by-feeding-acid/articleshow/27306985.cms

No comments:

Post a Comment