Thursday, 19 December 2013

झूठे केस से बचने के लिए युवती ने की आत्महत्या

कानपुर।। कानपुर के नौबस्ता इलाके में मंगलवार को दहेज उत्पीड़न के मामले में कथित रूप से फंसाने की धमकी के डर से युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता के राजीव विहार में रहने वाले रामानंद तिवारी की पुत्री आरती (20) ने कल दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस ने कमरे से एक सूइसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें आरती ने आत्महत्या का कारण भाभी श्वेता और उसके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देना लिखा है।

आरती की मां का आरोप है कि श्वेता परिजनों को दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी देती है। ऐसी धमकी वह केवल आरती को ही नहीं देती थी बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी देती थी।

Original NEWS Source:- http://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/kanpur/girl-committed-suicide/articleshow/21802171.cms#gads

No comments:

Post a Comment