Sunday, 29 December 2013

100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...

1 of 8 Photos
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
अहमदाबाद। करोड़ों रुपए की संपत्ति हड़पने की मंशा से यहां एक महिला ने सास की हत्या अपनी मां और पिता से मिल करवा दी। जुलाई -2013 के कमलाबहन पटेल हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा कर अहमदाबाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। 
 
कमलाबहन आगडिया पीढ़ी की मालिक थीं। केस सुलझाने में पुलिस को 127 दिन लगे। आरोपियों में आरबीआई का एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है। आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है। हालांकि पीड़िता की बहू को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। जांच के दौरान उसने विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को कमलाबेन के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्राथमिक जांच में ही पुलिस को कमलाबेन के बेटे और बहु पर शक हो गया था। हालांकि कुछ समय बाद पुलिस ने पाया कि इस मामले में बेटे का हाथ नहीं है, लेकिन पुलिस का शक बहु दीपाली पर बरकरार था। पुलिस ने इस मामले में लगातार दीपाली से पूछताछ जारी रखी। पुलिस पूछताछ से दीपाली को लगने लगा था कि वह फंसने वाली है। इसलिए उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दीपाली को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस पूछताछ में उसने कमलाबेन की हत्या करने की बात कबूल कर ली। 
3 of 8 Photos
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कार भी जब्त कर ली है। दीपाली ने पुलिस को बताया कि उसने अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। 
 
इसके लिए पहले से ही पूरी प्लानिंग कर ली गई थी। कमलाबेन जब घर पर अकेली थीं, तब दीपाली ही उन्हें आल्टो कार से अपने मायके ले गई थी। यहीं पर उसके पिता देवेंद्र हेतकर, चाचा सोमाभाई पटेल और दीपाली की मां ने कमलाबेन की गला घोंटकर हत्या कर दी। 
4 of 8 Photos
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
इसके बाद आरोपियों ने एक बड़े बोरे शव को रखकर डी केबिन के पास नाले में फेंक दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद कमलाबेन के सारे गहने-जेवहरात भी उतार लिए थे। 

5 of 8 Photos
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
इसके बाद दिपाली के कहने पर उसके पिता देवेंद्र ने पुलिस में कमलाबेन की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करा दी थी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने हत्या के बाद कमलाबेन की आत्मा की शांति के लिए अपने घर पर पूजा-पाठ भी की थी।

6 of 8 Photos
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
पुलिस ने आरोपियों से कमलाबेन के सारे गहने-जेवहरात भी बरामद कर लिए हैं। इसमें सोने की चार चूड़ियां, सोने का एक हार, सोने की तीन अंगूठियां, सोने के कान और नाक के गहने शामिल हैं। 
 
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार कमलाबेन 13 जुलाई से घर से लापता थीं। लगभग 10 दिनों बाद पुलिस ने कमलाबेन की लाश डी-केबिन के पास बहने वाले नाले से बरामद की। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उनका हत्या गला घोंटकर की गई थी। 
7 of 8 Photos
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
कमलाबेन लगभग 100 करोड़ रुपए की मिल्कियत की मालकिन थीं। इसलिए पुलिस को शुरुआत से ही परिजनों पर शक था। दरअसल कमलाबेन की मौत के बाद पूरी संपत्ति बेटे और बहु को ही मिलने वाली थी। इसलिए पुलिस को बहु-बेटे पर शक हुआ। जानकारियां बटोरने के बाद पुलिस का शक बेटे से हट गया और अब बहू दीपाली शंका के घेरे में थी। वह इसलिए भी कि कमलाबेन की गुमशुदगी की शिकायत सबसे पहले दीपाली के पिता ने ही करवाई थी।

8 of 8 Photos
100 करोड़ के लिए बहू ने अंजाम दिया एक हिलाकर रख देने वाली वारदात को...
कमलाबेन लगभग 100 करोड़ रुपए की मिल्कियत की मालकिन थीं। इसलिए पुलिस को शुरुआत से ही परिजनों पर शक था। दरअसल कमलाबेन की मौत के बाद पूरी संपत्ति बेटे और बहु को ही मिलने वाली थी। इसलिए पुलिस को बहु-बेटे पर शक हुआ। जानकारियां बटोरने के बाद पुलिस का शक बेटे से हट गया और अब बहू दीपाली शंका के घेरे में थी। वह इसलिए भी कि कमलाबेन की गुमशुदगी की शिकायत सबसे पहले दीपाली के पिता ने ही करवाई थी।

No comments:

Post a Comment