Saturday, 11 January 2014

अदालत के बाहर महिला ने की पति की धुनाई

दुर्ग छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में कोतवाली और न्यायालय के बीच से गुजरने वाली सड़क पर एक महिला ने अपने पति को चप्पल, लात और घूंसों से बेतहाशा पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस ने किसी तरह दोनों को अलग किया। उन्हें थाने ले गई जहां महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति अनूप मिश्रा को जेल (प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत) भेज दिया। 

कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक पद्मनाभपुर निवासी 21 साल की नीतू मिश्रा व कसारीडीह निवासी अनूप मिश्रा ने 5 दिसंबर 2011 को प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों आदित्य नगर में किराए का मकान ले कर रह रहे थे। उसके बाद वे कुरुद और सेक्टर-2 में भी रहे। वर्तमान में वे हाउसिंग बोर्ड में रह रहे थे। 

इस बीच दोनों का आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि अनूप घर छोड़कर चला गया और नीतू अपनी मां के पास पद्मनाभपुर रहने चली गई। वहां से उसने अनूप के विरुद्ध फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण के लिए परिवाद दायर किया। 

बताया जाता है कि मंगलवार को दोनों पेशी पर आए थे। नीतू अपनी मां व एक परिचित युवक के साथ आई थी। नीतू के साथ युवक को देखकर अनूप ने उसका विरोध किया। इस बात पर कोर्ट प्रांगण में ही दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान अनूप ने नीतू के साथ आए युवक को थप्पड़ मार दिया। यह देखकर नीतू भी अनूप से भिड़ गई। वह चप्पल और लात घूंसों से उसकी पिटाई करने लगी। 

नीतू का रौद्र रूप देखकर अनूप जान बचाकर बाहर भागा। नीतू भी उसके पीछे लपकी और बीच सड़क पर उसकी पिटाई करने लगी। 

नीतू के अनुसार अनूप उसे प्रताड़ित करता था। थाने में उसने अपने शरीर पर अनूप द्वारा की गई ज्यादती के निशान दिखाए जिस पर जगह-जगह चोट के निशान थे। पैर में चाकू का घाव था। उसने बताया कि अनूप कोई नियमित कामकाज भी नहीं करता था।

Original NEWS Source:- http://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/others/woman-beats-husband-outside-court/articleshow/28580704.cms

No comments:

Post a Comment