ऐसे सामने आया सच
-छात्रा ने कहा रूमाल सुंघाकर बेहोश किया, लेकिन ऐसा कोई पदार्थ आता ही नहीं जो पहले से रूमाल में डालकर रखा जाए और व्यक्ति बेहोश हो जाए। क्लोरोफार्म भी 15 सेकंड तक रहता है।
-छात्रा ने बताया बेहोश करने वाला पदार्थ बदबूदार था, जबकि अगर क्लोरोफार्म होता तो वह गंधहीन होता है।
-छात्रा की दो नंबरों पर कई बार बात हुई थी। पूछताछ में छात्रा ने बताया नंबर चाची का है, लेकिन वह धर्मेंद्र और दूसरे युवक का निकला।
-छात्रा बोली ऑटो वाला घर छोड़ गया, लेकिन पुलिस को इस कहानी पर भी शंका हुई।
Original NEWS Source:- http://www.bhaskar.com/article/MP-IND-rape-story-found-to-be-false-after-investigation-indore-madhya-pradesh-4495230-NOR.html?seq=5
No comments:
Post a Comment