Tuesday, 14 January 2014

दहेज हत्याः 24 साल बाद आरोपी बरी

नई दिल्ली:

दहेज हत्या के मामले में आरोपी को हाई कोर्ट ने 24 साल बाद बरी कर दिया। आरोपी का केस सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए दोबारा केस मेरिट के आधार पर सुनवाई का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने अब मृतक महिला के ननदोई को बरी कर दिया। इस मामले में मृतक महिला के पति और सास को सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाई जा चुकी है। जबकि अपील के दौरान ससुर की मौत हो गई थी।

1989 में कमल चोपड़ा ने अपने ससुराल कीर्ति नगर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस के मुताबिक दहेज के लिए उस प्रताडि़त किया जा रहा था। कमल के पति, सास, ससुर और ननदोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया। निचली अदालत ने दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या में इन्हें जेल की सजा सुनाई। मामला अपील में हाई कोर्ट गया। हाई कोर्ट ने अपील खारिज कर दी। फिर आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसी दौरान मृतक के ससुर की मौत हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने मृतक महिला के पति और सास की अर्जी खारिज कर दी जबकि ननदोई के मामले में हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए केस दोबारा सुनवाई के लिए भेजा।

http://navbharattimes.indiatimes.com/delhi/crime/dowry-murder-accused-acquitted-after-24-years/articleshow/19683456.cms

No comments:

Post a Comment