Monday, 3 February 2014

पति को प्रताड़ित करने पर पत्नी को चुकानी पड़ी कीमत, कोर्ट ने दिलाया हक

भोपाल. द्वारा पति पर प्रताडऩा का मामला दर्ज कराने और भरण-पोषण मांगने के प्रकरण तो अक्सर पढऩे-सुनने में आते रहे हैं, लेकिन भोपाल में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी से क्षतिपूर्ति राशि वसूलने का मामला सामने आया है। यही नहीं उसने कोर्ट में भरण-पोषण पाने के लिए भी दावा पेश किया है। 
 
युवक का कहना है पत्नी ने उसे दहेज प्रताडऩा के झूठे मामले में फंसा दिया था। केस तो वह जीत गया, लेकिन इस दौरान उसका कारोबार चौपट हो गया। इसलिए उसने पत्नी से भरण-पोषण राशि की मांग की है।
 
दरअसल मार्च 2010 में नीलबड़ निवासी नितिन अग्रवाल की शादी जहांगीराबाद में रहने वाली विम्मी ठाकुर से आर्य समाज मंदिर में हुई थी। चार माह बाद ही दोनों में विवाद होने लगे। बात थाने तक पहुंची। नितिन के मुताबिक विम्मी ने उस पर दहेज प्रताडऩा, मारपीट, धमकी देने और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया।

NEWS Link:- http://www.bhaskar.com/article-hf/MP-BPL-husband-get-money-from-wife-4509747-PHO.html

No comments:

Post a Comment