दिल्ली की शाहदरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को एटीएम पर झांसा देकर लोगों के खाते से रुपये निकालने के आरोप में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा और उसके सहयोगी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इनकी पहचान सबोली निवासी वैशाली (20) और नीरज तिवारी (23) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से 15 हजार रुपये बरामद किए।
यह भी पढ़ें:चोरों ने मचाई धूम, एक रात में 17 चोरियां
आरोपी युवक की दरियागंज में किताब की दुकान है। दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राजधानी के कई इलाकों में ठगी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीवी चौधरी ने बताया कि रामनगर निवासी रेशमा परवीन (26) बृहस्पतिवार को शाहदरा रेलवे स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये निकालने गई। इसी दौरान वहां एक युवती पहुंची और खुद को बैंक कर्मी बताते हुए रेशमा को एटीएम से रुपये निकालने के तरीके बताने का झांसा देने लगी।
यह भी पढ़ें:ड्रॉ निकला था फ्लैट, खूशी से झूमते हुए जा रही थी तभी..
आरोप है कि युवती ने रेशमा के एटीएम से निकलते ही उसके खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए। इसी दौरान मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आते ही रेशमा तुरंत एटीएम पर आई और आरोपी युवती को पकड़ लिया।
आरोपी युवती को घिरा हुआ देख सेंट्रो कार में उसका इंतजार कर रहा एक युवक वहां आ गया और उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगा। शोर सुनकर वहां अन्य लोग पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। रेशमा ने पुलिस को सूचना दी।
युवती इस तरह करती थी ठगी
वैशाली ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाती थी, जिन्हें एटीएम से रुपये निकलने में दिक्कत होती थी। इसके बाद जब लोग रुपये निकालकर जाने लगते थे तो वह लोगों से कहती थी कि उनका ट्रांजेक्शन प्रोसेस चालू है। इसे बंद करने के लिए वह लोगों से दोबारा कार्ड मशीन में डालकर पिन नंबर डलवा लेती थी। इसके बाद खाता मालिक के जाते ही वह रुपये निकाल लेती थी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान वैशाली का सहयोगी नीरज बाहर मौजूद रहकर लोगों पर नजर रखता था। पुलिस के मुताबिक कई एटीएम से वैशाली की सीसीटीवी फुटेज मिली है।
NEWS Link:- http://www.amarujala.com/news/delhi-ncr/crime-bureau-ncr/bba-student-caught-in-atm-loot-case/
इनकी पहचान सबोली निवासी वैशाली (20) और नीरज तिवारी (23) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से 15 हजार रुपये बरामद किए।
यह भी पढ़ें:चोरों ने मचाई धूम, एक रात में 17 चोरियां
आरोपी युवक की दरियागंज में किताब की दुकान है। दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राजधानी के कई इलाकों में ठगी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीवी चौधरी ने बताया कि रामनगर निवासी रेशमा परवीन (26) बृहस्पतिवार को शाहदरा रेलवे स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये निकालने गई। इसी दौरान वहां एक युवती पहुंची और खुद को बैंक कर्मी बताते हुए रेशमा को एटीएम से रुपये निकालने के तरीके बताने का झांसा देने लगी।
यह भी पढ़ें:ड्रॉ निकला था फ्लैट, खूशी से झूमते हुए जा रही थी तभी..
आरोप है कि युवती ने रेशमा के एटीएम से निकलते ही उसके खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए। इसी दौरान मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आते ही रेशमा तुरंत एटीएम पर आई और आरोपी युवती को पकड़ लिया।
आरोपी युवती को घिरा हुआ देख सेंट्रो कार में उसका इंतजार कर रहा एक युवक वहां आ गया और उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगा। शोर सुनकर वहां अन्य लोग पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। रेशमा ने पुलिस को सूचना दी।
युवती इस तरह करती थी ठगी
वैशाली ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाती थी, जिन्हें एटीएम से रुपये निकलने में दिक्कत होती थी। इसके बाद जब लोग रुपये निकालकर जाने लगते थे तो वह लोगों से कहती थी कि उनका ट्रांजेक्शन प्रोसेस चालू है। इसे बंद करने के लिए वह लोगों से दोबारा कार्ड मशीन में डालकर पिन नंबर डलवा लेती थी। इसके बाद खाता मालिक के जाते ही वह रुपये निकाल लेती थी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान वैशाली का सहयोगी नीरज बाहर मौजूद रहकर लोगों पर नजर रखता था। पुलिस के मुताबिक कई एटीएम से वैशाली की सीसीटीवी फुटेज मिली है।
NEWS Link:- http://www.amarujala.com/news/delhi-ncr/crime-bureau-ncr/bba-student-caught-in-atm-loot-case/
No comments:
Post a Comment