Pages

Sunday, 19 January 2014

आप भी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए करते हैं ब्रश? पढें ये मजेदार खबर

आपने टीवी पर कई लुभावने वि‍ज्ञापन देखे होंगे। कई वि‍ज्ञापन ऐसे भी होते हैं जि‍समें उत्‍पाद वि‍शेष इस्‍तेमाल करते ही वो शख्‍स हीरो बन जाता है और सब उसके मुरीद हो जाते हैं।

हैरतअंगेज! साबूत हिरण निगल गया ये आठ फुट का दानव

लेकि‍न क्‍या आप इन लुभावने वि‍ज्ञापनों को सच मानते हैं? आप भले ही इन वि‍ज्ञापनों को उत्‍पाद बेचने का एक जरि‍या मानते हों लेकि‍न ये शख्‍स तो उनके दावों को सच मान बैठा और अब जबकि वि‍ज्ञापन में दि‍खाई बातें उसके साथ नहीं हुई हैं तो उसने कंपनी पर केस कर दि‍या है।

करोड़पति होने के बावजूद करती है कुछ ऐसा काम कि...

क्रेजी न्‍यूज की खबर के अनुसार, ये एक नामी टूथपेस्‍ट कंपनी है। दरअसल, मामला पूरा ये है कि ये शख्‍स इस ब्रांड का टूथपेस्‍ट पि‍छले सात सालों से इस्‍तेमाल कर रहा है लेकि‍न आज तक कोई लड़की उससे आकर्षि‍त नहीं हुई।

हिम्मत हो तो इस बच्चे को गोद में उठाकर दिखाइए

जबकि इस ब्रांड के वि‍ज्ञापन में दि‍खाया जाता है कि ये टूथपेस्‍ट इस्‍तेमाल करने से ताजगी भरी सांस हो जाती है, जि‍ससे लड़कि‍यां आकर्षि‍त होती हैं।

हैरतअंगेज! इन्होंने घुटने में छिपा रखी थीं सोने की सुइयां

पर जैसा कि इस शख्‍स के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो उसने टूथपेस्‍ट कंपनी पर दावा करने का फैसला कि‍या है। 26 वर्षीय इस शख्‍स का कहना है कि‍ कंपनी वि‍ज्ञापन में दि‍खाए जाने वाले दावों को प्रयोगशाला में सच साबि‍त करके दि‍खाए।

एथोनी ओलाटंफे नाम के इस शख्‍स का कहना है कि गर्लफ्रेंड बनना तो दूर की बात है कोई उसके साथ चाय या कॉफी पर भी नहीं जाता जबकि वो हर रोज इसी टूथपेस्‍ट से ब्रश करता है। 

सुबूत के तौर पर इस शख्‍स ने टूथपेस्‍ट खाली, आधे खाली ढेरों पैक को कोर्ट में जमा कर दि‍या और कंपनी पर गुमराह करने का मुकदमा कि‍या है।

Original NEWS Soruce:- http://www.amarujala.com/news/omg/man-sues-toothpaste-brand/

No comments:

Post a Comment