Pages

Sunday, 5 January 2014

दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल ने ASI पर लगाया रेप का आरोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने पूर्वी दिल्ली के एक एएसआई पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
शिकायत के बाद नजफगढ़ थाने में आरोपी एएसआई रवि राठी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है.
पीड़िता भी दिल्ली पुलिस में ही तैनात है. पुलिस में दर्ज शिकायत में उसने बताया है कि वह पिछले काफी समय से आरोपी को जानती है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया.

No comments:

Post a Comment